बिहार के आरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां ठंडा खाना मिलने से नाराज पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ कर रही है.
घटना रविवार रात की है. युवक ने घर के बाहर लगे अमरुद के पेड़ से लटकर फांसी लगाई है. परिजनों ने जब पेट से लटके शव को देखा तो चीख-पुकार मच गई. मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर जांच की है.
पत्नी ने दिया ठंडा खाना, जमीन पर पटकी थाली
मिली जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना के ईश्वरपुरा गांव निवासी कमलेश सिंह है. मृतक के मौसेरे भाई राधा कृष्ण सिंह ने बताया कि कमलेश रविवार की रात खाना खाने के लिए बैठा था. उसकी पत्नी रेखा देवी ने जब उसे खाना दिया तो खाना थोड़ा ठंडा हो गया था. खाना ठंडा देख कमलेश नाराज हो गया और उसने खाने की थाली जमीन पर पटक दी. गुस्से में कमलेश ने देर रात अपने घर के बाहर लगे अमरुद के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पेड़ से लटककर लगा ली फांसी
देर रात तक जब कमलेश घर नहीं आया तो परिजनों ने उसे खोजा. जब वह घर से बाहर निकले तो कमलेश के शव को पेड़ से लटका देख हक्का-बक्का रह गए. उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने इसकी जानकारी शाहपुर थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा.
सुसाइड से पहले भाई के साथ पी चाय
राधा कृष्ण ने बताया कि कमलेश गुस्सा होकर पहले उसके पास आया था. दोनों ने मिलकर चाय पी थी और करीब एक घंटे तक साथ बैठे रहे. उसके बाद वह अपनी दुकान पर सोने चला गया. सुबह उसका शव पेड़ पर लटका मिला. मृतक कमलेश सिंह अपने दो भाईयों में छोटा था. उनका एक बेटा अमित कुमार रेलवे ग्रुप डी की नौकरी करता है जो कि महाराष्ट्र के भुसावल में पोस्टेड है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.