देश में लोकसभा चुनाव पूरे शबाव पर है. 7 चरणों में होने वाले चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके है. सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे है. इस दौरान जमकर बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच शिवसेना (UBT) नेता और सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम को तानाशाह करार दिया है.
पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों एक तानाशाह देश चला रहा है. पीएम मोदी के हर साल एक नया पीएम बनाए जाने के बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार लोकतांत्रिक रूप से चुने गए तानाशाह से कहीं बेहतर है. उन्होंने कहा कि देश को एक हुकुमशाह चला रहा है जिसे लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया था वो तानाशाह बन गया है.
‘चुनाव हार रहे हैं पीएम मोदी’
राउत ने कहा कि हम किसे अपना प्रधानमंत्री चुनते हैं यह हमारी इच्छा है. ये हम लोगों की मर्जी है कि हम 2 प्रधानमंत्री बनाएं या 4 प्रधानमंत्री बनाएं. उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए इस देश को तानाशाही की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. इसके आगे संजय राउत ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. इसके साथ ही दो चरणों के मतदान को लेकर भी संजय राउत ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि दो फेस के जो चुनाव हुए हैं उससे साफ जाहिर हा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार रहे हैं.
‘हर साल बदलेगा प्रधानमंत्री’
दरअसल मध्य प्रदेश के बैतूल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडी गठबंधन में चर्चा चल रही है कि इंडी अलायंस वाले वन ईयर वन पीएम फॉर्मूला बना रहे हैं, यानी एक साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम. ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने में लगे हैं.
5 चरणों में हो रहा है मतदान
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें है. राज्य में पांच चरणों में मतदान होने जा रहा है. वहीं चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. बीते 26 अप्रैल को महाराष्ट्र की आठ सीटों पर मतदान हुआ था. 7 और 20 मई के बीच तीन और चरणों में मतदान होगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.