जानकारी के अनुसार, महू के आंबाचंदन गांव में मंगलवार दोपहर बारूद बनाने के लिए केमिकल मिक्स करने वाले 10 बाय 12 के कमरे में विस्फोट हो गया था। विस्फोट में तीन लोग गंभीर घायल हो गए थे। पटाखा फैक्ट्री गांव से करीब पांच किमी अंदर वन विभाग की जमीन के पास चार बीघा क्षेत्र में संचालित की जा रही थी। जहां पर नौ कमरों में सूतली बम बनाने का काम किया जाता था।
इसमें से एक कमरे में विस्फोट हुआ था। विस्फोट के बाद घायल रोहित पुत्र परमानंद निवासी ग्राम दातोदा, अर्जुन पुत्र नाथू राठौर निवासी महाराष्ट्र और उमेश पुत्र माणिक चौहान को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में उपचार के लिए भेजा था। वहीं पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।
Related Posts
बम और डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम पहुंची मौके पर
मामले की जांच के लिए बुधवार दोपहर बम और डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक की टीम भी पहुंची। साथ ही महू कोतवाली थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.