बाथरूम का शीशा हटाया, बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड का MMS बनाया…फिर करने लगा ब्लैकमेल; लड़की ने पिया फिनाइल
महाराष्ट्र के पुणे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को इतना टॉर्चर किया कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, लड़की के परिवार वालों ने उसे बचा लिया और समझा-बुझाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. आरोप है कि आरोपी बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके बाद लड़की ने यह खौफनाक कदम उठाने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी का नाम कपिल वाल्हेकर है, जिसकी उम्र 18 साल है.पुलिस के मुताबिक, कपिल का अफेयर एक नाबालिग लड़की के साथ चल रहा था. पीड़ित लड़की के परिवार वालों के मुताबिक, जब लड़की बाथरूम में थी तो कपिल ने बाथरूम का शीशा हटाकर लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद जब वह लड़की बाथरूम से बाहर आई तो लड़के ने उसे वह वीडियो दिखाया.
आत्महत्या की कोशिश
अपना ऐसा वीडियो देख लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस के मुताबिक, लड़के ने लड़की की वीडियो बनाने के बाद उसे ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया था. वह उसे लगातार टॉर्चर कर रहा था, जिससे छुटकारा पाने के लिए लड़की ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया. लड़की ने घर में रखा फिनायल पी लिया. इसी दौरान सौभाग्य से उसके परिवार वालों वहां पहुंच गए और उसकी जान बचा ली.
पकड़ा गया आरोपी
पीड़िता के परिवार वालों ने उसे समझाने की कोशिश की, जिससे वह मान गई. इतना ही नहीं परिवार वालों ने पीड़िता को पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत भी दी. इसके बाद पीड़िता और उसका परिवार भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन जा पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस के सामने सारी आपबीती कह सुनाई और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कपिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.