Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
केसरी 2 से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर करेंगे चमत्कार…? चार साल से नहीं दी एक भी ब्लॉकबस्टर मूवी पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR ने की चीटिंग? अंपायर ने मैदान पर पकड़ी ये गलती, टेस्ट में 2 खिलाड़ी फेल सीधे 1100 रुपये बढ़ा सोने का दाम! 94000 पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंची 10 ग्राम की कीमत Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका अक्षय तृतीया पर सोना ना ला पाएं तो, घर लायें ये 5 सामान, मिलेगा अक्षय धन-धान्य का वरदान! नेतन्याहू के गुस्से से यहूदी भी नहीं बचे, नींद में सो रहे 550 इजराइलियों पर IDF ने गिरा दिया बम गर्मियों में इस तरह लगाएं मुल्तानी, चेहरा बनेगा सॉफ्ट और शाइनी इंदौर में मिली राहुल की लाश… दुल्हन ही निकली कातिल, 36 बार चाकू से किया हमला, फिर बॉयफ्रेंड को फोन क... पुलिस कमिश्नर के तबादले पर विधायक के घर जश्न, ढोल की थाप पर थिरके समर्थक कबाड़ी वालों से एक रुपये किलो के हिसाब से वसूलते थे रंगदारी, नोएडा के गैंग की कहानी

सालों पुराना वीडियो शेयर कर प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान के लिए क्या कहा? फैन्स को ‘वीर जारा’ की याद आ गई

11

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीत जिंटा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में प्रीति के साथ शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं. दोनों ‘वीर जारा’ फिल्म के गाने ‘जिया जले’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आना कि लोगों को दोनों की आइकॉनिक फिल्म वीर जारा की याद आ गई. प्रीति ने वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख की तारीफ भी की है.

प्रीति जिंटा ने बताया कि ये वीडियो तब का है जब दोनों एक अवार्ड शो के लिए रिहर्सल कर रहे थे. उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि मैं दो दिनों तक सोई नहीं थी. मैं जॉम्बी की तरह महसूस करने लगी थी. तब शाहरुख ने चार्मिंग अंदाज और जोक्स के जरिए शाहरुख ने मेरी मदद की थी. जब वो मुझे पकड़कर मुड़ते हैं वो बिल्कुल वैसा ही जैसा कि हमने जिया जले में किया था.”

फैंस को वीर जारा की आई याद

गौरतलब है कि वीर जारा दोनों की आइकॉनिक फिल्म है. अब जब सोशल मीडिया पर दोनों का ये वीडियो वायरल हुआ तो फैंस को उस फिल्म की याद आ गई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “वीर जारा इमोशन है. मैं इस फिल्म को DDLJ से ज्यादा पसंद करता हूं.” एक दूसरे यूजर ने भी इस फिल्म को इमोशन बताया. एक और यूजर ने कमेंट किया, “इस वीडियो ने 20 साल पुराने गोल्डन एरा की याद दिला दी.” इस वीडियो पर इस तरह के और भी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

बहरहाल, अगर बात ‘वीर जारा’ फिल्म की करें तो ये पिक्चर साल 2004 में रिलीज हुई थी. शाहरुख और प्रीति जिंटा के साथ-साथ उस फिल्म में मनोज बाजपेयी, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और अनुपम खेर भी नजर आए थे. फिल्म में शाहरुख-प्रीति की जोड़ी, गाने और डायलॉग्स भी लोगों को खूब पसंद आए थे. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट रही थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.