धार। धार की भोजशाला में चल रहे एएसआई के वैज्ञानिक सर्वे का आज तीसरा दिन है। आज सुबह 7 बजकर 50 मिनिट पर ऐसी टीम ने भोजशाला में प्रवेश किया। वही कुछ देर बाद ही हिंदू पक्ष कर गोपाल शर्मा और आशीष गोयल वह मुस्लिम पक्ष का अब्दुल समद खान भी भोजशाला पहुंचे। खास बात यह रही कि आज पिछले दो दिन से आर्कियोलॉजिकल टीम के साथ जा रहे मजदूरों की संख्या में भी इजाफा देखा गया। पहले दिन टीम के साथ बड़ा मजदूर गए थे। वहीं दूसरे दिन शनिवार को 15 मजदूर अंदर गए थे वहीं आज कल 23 मजदूर अंदर गए हैं कड़ी सुरक्षा और जांच के बीच मजदूरों को अंदर भेजा गया।
वहीं आशी की सर्वे टीम भी आधुनिक उपकरण लेकर अंदर पहुंची है। जिससे माना जा रहा है कि कल शुरू की गई मामूली खुदाई में आज तेजी आएगी। आपको बता दें कि सर्वे में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार उत्खनन और जीपीएस जीपीआर तकनीक के साथ ही कार्बन डेटिंग तथा अन्य नहीं तकनीक से भोजशाला का सर्वे किया जा रहा है। वहीं भोजशाला पंहुचे मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने कहा कि पहले दिन के सर्वे को शून्य घोषित करने के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया को मेल किया है। वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने कई आपत्तियां समाज की ओर से एएसआई को मेल कर दर्ज की है और मौखिक भी बताई है। मैं डायरी पेन लेकर आया था मैं अपनी आपत्तियां लिखित में देना चाहता था लेकिन उन्होंने मना कर दिया तो मैंने उन्हें मेल किया है।
साथ ही कहा कि हमारी आपत्ती यह है कि 2003 के बाद कुछ चीजे अंदर गई है उनको सर्वे में शामिल न किया जाए। जो चीज दिख रही है उनको दर्ज करें ना कि यहां कुछ और देखें और वहां कुछ और रिपोर्ट पेश की जाए। हम सर्वे के खिलाफ नहीं है। हम नए सर्वे के खिलाफ हैं जो नई चीज दाखिल की है उस पर हमारी आपत्ति है। साथ ही ASI द्वारा तीन टीम बनाई गई है और तीन अलग-अलग स्थान पर सर्वे का काम कर रहे हैं हमारी उसमें भी आपत्ति है कि मैं अकेला अंदर हूं एक व्यक्ति हूं। ASi पर ही एक जगह काम करें मैं एक वक्त में तीन जगह कैसे रह पाऊंगा। यह भी मेरी आपत्ति है पहले दिन के सर्वे को शून्य करने के लिए मैंने अपना आईडी से मेल कर आपत्ति दर्ज कर दी है।
वहीं भोज्य शाला के बाहर मौजूद भोज उत्सव समिति के सुमित चौधरी ने मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद की आपत्तियों को निराधार और भ्रामक बताया उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्षकार की ओर से हिंदू समाज को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। भोजशाला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है दो-दो पुलिस चौकियां हैं। निजी सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती है। भोजशाला के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ऐसे में कोई भी चीज अंदर कैसे ले जाए जा सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.