उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल ने बुधवार को सुबह महाकालेश्वर में दर्शन किए। वे अपने माता-पिता के साथ महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। केएल राहुल ने नंदी हॉल में बैठकर पूजा अर्चना की है। आपको बता दें की इससे पहले भी 26 फरवरी 2023 को केएल राहुल अपनी पत्नी आशिया शेट्टी के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए आ चुके हैं।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। केएल राहुल भस्म आरती में शामिल हुए, इसके बाद गर्भ ग्रह की चौखट पर पहुंचकर मत्था टेका। यहां पर मंदिर के पुजारी ने विशेष मंत्र उच्चारण के साथ पूजन अर्चन करवाया। इस दौरान केएल राहुल भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.