इंदौर: । मजबूत अमेरिकी मुद्रास्फीति रीडिंग के बाद लंबे समय तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका बनी रहने के कारण अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना रिकार्ड ऊंचाई से नीचे गिर गया। बुधवार को कामेक्स पर सोना 23 डालर टूटकर 2161 डालर प्रति औंस और चांदी 23 सेंट घटकर 24.22 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इधर, भारतीय बाजारों में आटीजीएस में सोना 330 रुपये घटकर 67000 रुपये रह गया जबकि नकद में लेवाली सटोरियों की रुचि होने के कारण सोना केडबरी नकद में 100 रुपये और बढ़कर 65450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इन दिनों नकद और आरटीजीएस में सोने के दामों में अंतर बढ़ जाने से नकद का कारोबार खूब हो रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.