आवारा कुत्तों के आतंक का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ता पहले एक लड़के पर हमला करता है फिर छुड़ाने आई महिला के हाथ को भी नोंच खाता है। इस भयंकर वीडियो को देख आप भी सतर्क रहे। वीडियो में देख सकते है कि दो लोगदुकान से सामान लेकर निकलते हैं, उसके बाद पास में खड़ा एक कुत्ता पहले एक शख्स का पैर नोंचता है फिर इस दौरान वहां मौजूद लोग भी बचाव में उतर जाते हैं। उसे बचाने के लिए वहां मौजूद महिला दौड़कर आती है. वो कुत्ते को हटाने की कोशिश करती है लेकिन उसे भी वह नोंच लेता है।
तभी आसपास मौजूद लोग भी लड़के के पास से कुत्ते को हटाने की कोशिश करते हैं. इस दौरान लड़का जोर जोर से चिल्लाता है. महिला कुत्ते को पीछे की तरफ खींचती है. जिससे लड़के का पैर कुत्ते के जबड़े से निकाल लिया जाता है। लेकिन फिर कुत्ता इसी महिला पर हमला कर देता है इसके बाद लोग महिला को बचाते हैं. लड़के को बचाने के लिए उसके कपड़े ही उतारने पड़ जाते हैं।
इस खतरनाक वीडियो को अभी तक 1.2 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है। लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो कब का और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं बताई गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.