विदिशा: विदिशा की नगर पालिका में उसे समय हड़कंप की स्थिति बन गई जब जनसुनवाई के बाद विधायक मुकेश टंडन के वहां से निकलने के बाद पार्षद प्रतिनिधि और नगर पालिका सीएमओ धीरज शर्मा के बीच विवादित स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि पार्षद प्रतिनिधियों द्वारा जिसमें सूरज किरार और कमलेश अहिरवार द्वारा सीएमओ धीरज शर्मा के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट भी की गई। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर कोई भी कैमरे के सामने खोलकर कुछ भी कहना तैयार नहीं है।
वही आरोपी के घेरे में आए पार्षद प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्होंने अपने घर के सदस्य के नाते सीएमओ पर नाराजगी व्यक्त की है। मारपीट को उन्होंने सिरे से नकार दिया। इसके अलावा उन्होंने सीएमओ द्वारा जनता के कार्य न किए जाने की भी बात कहते हुए गंभीर आरोप लगाए। पार्षद प्रतिनिधि कमलेश अहिरवार, सूरज किरार, पार्षद अरुण माझी सहित अन्य पार्षदों ने सीएमओ धीरज शर्मा पर सहयोग न करने, योजनाओं का लाभ जनता तक न पहुंचने देने के आरोप लगाए। इस घटनाक्रम के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा सभी पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों के साथ एक गुप्त मंत्रणा भी की। उसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि उन्हें इस प्रकार की किसी घटना की जानकारी नहीं है। लेकिन इस घटनाक्रम के बाद पूरे नगर पालिका कार्यालय में हड़कंप की स्थिति है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.