ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षा परेड समारोह शनिवार को परेड स्थल सहायक प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहायक प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर के महानिरीक्षक सूर्य प्रकाश तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों की दीक्षा परेड का निरीक्षण किया तथा शपथ दिलाई। इस दौरान प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक तथा प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे। परेड के दौरान प्रशिक्षणार्थियों का प्रदर्शन, टर्नआउट एवं जोश सराहनीय था। पूरे बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोत्तम कैडेट चुने गए, जिनको मुख्य अतिथि ने ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया।
समारोह के पूर्व 75 प्रशिक्षणार्थियों को योग्य अनुदेशकों द्वारा 44 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें आउटडोर विषय हथियारों का प्रशिक्षण, खेलकूद तथा इनडोर प्रशिक्षण के विषय जैसे भारतीय संविधान, शासकीय सेवा से संबंधित विभिन्न नियम, मानवाधिकार, सूचना का अधिकार, समाज कल्याण, कानून व्यवस्था, व्यक्तित्व विकास व मानव व्यवहार व कंप्यूटर में प्रशिक्षित किया गया।
नाम- मुख्यालय- अवार्ड
-
- भवानी शंकर चौहान- क्षेत्रीय मुख्यालय तुरा- आलराउंड प्रथम
-
- आशिक खान- क्षेत्रीय मुख्यालय मणिपुर- आलराउंड द्वितीय
-
- ब्रजेश कुमार- क्षेत्रीय मुख्यालय पानीसागर- फायरिंग में सर्वोत्तम
-
- पदमा राम- क्षेत्रीय मुख्यालय कोरापुट- शारीरिक दक्षता में सर्वोत्तम
- पदमा राम- क्षेत्रीय मुख्यालय कोरापुट- ड्रिल में सर्वोत्तम
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.