खरगोन। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल आज खरगोन जाएंगे। जहां वे BJP सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के जन्मदिन पर सुशीला देवी उमराव सिंह पटेल सेवा संस्थान खरगोन-बड़वानी द्वारा आयोजित खरगोन शहर के बिस्टान रोड स्थित स्टेडियम मैदान में स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान एवं पोषण आहार वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
बता दें कि यह रक्त दान शिविर टीबी मुक्ति, सिकलसेल जांच एवं रक्तदान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं टीबी एवं सिकलसेल की बीमारी आदिवासी समाज में अधिक पायी जाती है। इस शिविर के माध्यम से टीबी एवं सिकलसेल के मरीजों को चिन्हित कर उन्हें उपचार के लिए मदद दी जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.