Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

राज्‍यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 4 प्रत्‍याशी किए घोषित, कांग्रेस के नाम का इंतजार

8

भोपाल। राज्‍यसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने मध्‍य प्रदेश से पांच में चार सीटों पर अपने प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने चार उम्‍मीदवार के नाम घोषित किए हैं। सीएम डॉ मोहन यादव ने भाजपा प्रत्‍याश‍ियों को बधाई दी है। अब कांग्रेस के नाम का इंतजार हो रहा है। इसमें कमल नाथ के साथ मीनाक्षी नटराजन का नाम भी चर्चाओं में है। पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा है कि कांग्रेस का उम्‍मीदवार जल्‍द घोष‍ित कर दिया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा मध्यप्रदेश से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में माननीय श्री डॉ. एल. मुरुगन जी, मा. श्री उमेश नाथ महाराज जी एवं मा.श्री बंसीलाल गुर्जर जी और बहन माया नारोलिया जी को प्रत्याशी के तौर पर स्वीकृति प्रदान किए जाने पर हार्दिक बधाई देता…

भाजपा ने इस बार डॉ एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को राज्‍यसभा में भेजने का निर्णय लिया है। इस सूची में वर्तमान सदस्‍य अजय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, राजमणि पटेल और कैलाश सोनी का नाम नहीं है। डॉ मुरुगन के साथ इन सदस्‍यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्‍त हो रहा है।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भाजपा के सुमेर सिंह सोलंकी और ज्‍योतिरादित्‍य सिं‍ध‍िया का कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक है, जबकि कांग्रेस नेता विवेक तन्‍खा, भाजपा नेता कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्‍मीकि का राज्‍यसभा में कार्यकाल 29 जून 2028 तक है।

जानिये नए उम्‍मीदवारों को

मंदसौर के बंसीलाल गुर्जर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। मप्र के नर्मदापुरम निवासी माया नारो‍लिया महिला मोर्चा की प्रदेश अध्‍यक्ष हैं, जबकि डॉ एल मुरुगन केंद्रीय मंत्री हैं।

डॉ लोगनाथन मुरुगन पहले भी मध्‍य प्रदेश से राज्‍यसभा में गए हैं। वे वर्तमान में मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं। वे भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। बाल योगी उमेश नाथ उज्जैन पीठाधीश्वर हैं। वाल्‍मीकि समाज के उत्‍थान और विकास के लिए वे लगातार कार्यरत हैं।

दो अनुसूचित जाति और दो ओबीसी वर्ग से

भाजपा के दो उम्‍मीदवार अनुसूचित जाति और दो प्रत्‍याशी ओबीसी वर्ग से हैं। इसमें एक ओबीसी महिला को भी स्थान दिया गया है। भाजपा ने मध्‍य प्रदेश में एकबार फिर जातिगत फार्मूले को महत्‍व दिया है। डाॅ एल मुरुगन को मध्य प्रदेश से पुनः प्रत्याशी बनाया है, वे वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है।

मप्र से पांच सीटें खाली होंगी

उल्‍लेखनीय है कि मध्य प्रदेश से दो अप्रैल को पांच राज्य सभा सीटें रिक्‍त हो रही हैं। इन सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होना है। इसके लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।

naidunia_image

कांग्रेस का एक ही सदस्‍य राज्‍यसभा में जा पाएगा

विधानसभा में दलीय स्थिति के अनुसार कांग्रेस एक सदस्य राज्य सभा में भेजने की स्थिति में है। समझा जाता है कि पार्टी बुधवार को इसके लिए प्रत्याशी घोषित कर देगी। आवश्यकता पड़ने पर 27 फरवरी को सुबह नौ से चार बजे तक मतदान होगा और पांच बजे से मतगणना की जाएगी।

अटकलों के बीच कल पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कांग्रेस पार्टी के विधायकों को रात्रि भोज दिया। समझा जाता है कि इसमें राज्य सभा चुनाव को लेकर तैयारी हुई। यह भी जानकारी मिली कि नामांकन पत्र पर प्रस्तावक विधायकों के हस्ताक्षर कराए गए। वहीं चार नामांकन पत्र तैयार किए गए हैं।
उल्‍लेखनीय है कि 230 सदस्यीय मध्‍य प्रदेश विधानसभा में दलीय स्थिति के अनुसार कांग्रेस एक सदस्य को राज्य सभा में भेजने की स्थिति में है। अभी विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 66 है।
मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग से संबंधित कार्यों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने कांग्रेस विधायकों से राज्य सभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी द्वारा किए जाने वाले नामांकन पत्र को तैयार कराया। इसमें विधायकों से प्रस्तावक के तौर पर नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कराए। जानकारी के अनुसार एक नामांकन पत्र में दस प्रस्तावक होते हैं।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी बुधवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद प्रत्‍याशी का नाम घोषित हो सकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.