भोपाल । अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा के लिए 15 जिलों के उम्मीदवार मंगलवार से आनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए आनलाइन प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू हो जाएगी, जो कि 23 मार्च तक जारी रहेगी।
सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के अनुसार इस दौरान आवेदन अग्निवीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडसमैन आठवीं पास, ट्रेडसमैन दसवीं पास, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एसएसी और धर्मगुरु के पदों के लिए जारी किया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार आनलाइन परीक्षा अप्रैल और मई में होने की संभावना है। सेना भर्ती के लिए भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर और पांढुर्ना के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.