ग्वालियर। आज मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ग्वालियर चंबल दौरे पर है। जहां ग्वालियर-अहमदाबाद के लिए अकासा एयरलाइन की फ्लाइट की भी शुरुआत हो गई है। शुभारंभ समारोह में CM डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागरिक विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह वर्चुअली जुड़े।
सीएम ने कहा, केंद्रीय मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में उड्डयन के क्षेत्र में देश को नई गति मिल रही है। मध्यप्रदेश को भी नई उड़ानें मिल रही हैं। बेंगलुरु के बाद अब अहमदाबाद के लिए मिली हवाई सुविधा, प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.