भोपाल। भोपाल में पिता ने अपनी 8 साल की बेटी का मुंह दबाकर गला रेत दिया। इसके बाद बच्ची को मरा समझकर झाड़ियों में फेंक दिया। होश आने पर बच्ची खून से लथपथ सड़क पर पहुंची और मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि घटना हेफिजा इलाके में मिलन शादी हॉल के पास सोमवार रात 10 बजे की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं आरोपी से पूछताछ कर ही रही थी कि अब इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि कुछ साल पहले हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले में आरोपी संदिग्ध पाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपी पर करीबी रिश्तेदार की हत्या की आशंका जताई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.