भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होने के लिए तैयार हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी परंपराओं के संतों को भी निमंत्रण दिया गया है।मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, यह समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों की अवधि में आयोजित किया जाएगा। 22 जनवरी को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें गणमान्य व्यक्ति और सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।
वही इस पूरे समारोह के मद्देनजर राज्यों में मुख्यमंत्रियों के निर्देश पर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही हैं। अलग अलग राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई डे यानी शुष्क दिवस रखे जानें पर निर्णय लिया गया हैं। पहले छग के सीएम विष्णुदेव साय ने 22 जनवरी को प्रदेश भर के शराब दुकानों को बंद रखें का आदेश जारी किया था तो वही अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी शुष्क दिवस का ऐलान कर दिया हैं। सीएम के निर्देश पर वाणिज्यकर विभाग द्वारा विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.