भोपाल। बैठक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में संभागीय समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक की। इसमें कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति तथा विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/QuOckr98Ji
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 8, 2024
बैठक में कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भाग लिया। भोपाल में चल रहे अधोसंरचना विकास के कार्यों को गति देने, यातायात व्यवस्था सहित अन्य विषयों के साथ कानून व्यवस्था की जानकारी ली और विस्तार से चर्चा की। इसके अतिरिक्त 26 जनवरी को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी को लेकर मंत्रालय में सामान्य प्रशासन, गृह सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की गई ।
मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद हमने निर्णय किया था कि अब संभाग स्तर पर निर्माण कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।
इसी के संबंध में आज भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें शासन की संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.