सतना। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को सतना पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से बदला ले रहे हैं। जिन अधिकारियों को शिवराज ने तैनात किया था, उन्हें हटा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है और ये मुख्यमंत्री का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि कि जिस मोदी गारंटी को रामायण और गीता के समान बताकर जनता से वादे किए गए हैं, उन्हें सरकार पूरा करे। लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपए महीना, किसानों को प्रति क्विंटल धान के 3100 रुपए, 450 में सिलेंडर और हर घर को रोजगार दें। वे बीटीआइ मैदान में पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा की जयंती पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
चेहरा शिवराज का दिखाया
जीतू पटवारी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कहा कि चुनाव में चेहरा शिवराज सिंह का दिखाया गया और बाद में शादी मोहन यादव की कर दी गई। यह तरीका अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है कि जो कहो, वो कभी करो मत।
जीतू ने कहा कि सरकार बने एक माह दो दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक घोषणाओं की तरफ एक भी कदम बढ़ता नहीं दिखा है। भाजपा घोषणाएं पूरी करे, वरना विपक्ष सरकार को जगाने का काम करेगी।
प्रदेश के किसानों और बहनों के साथ जो वादे किए गए थे, वचन पत्र जारी कर “मोदी की गारंटी” दी गई थी। लेकिन सरकार ने एक भी वादे पर अमल नहीं किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.