संगरूर: मार्केट कमेटी संगरूर के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह काका सारो के जवान बेटे की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। उक्त जानकारी परिवार के करीबी विनरजीत सिंह गोल्डी खड़ियाल हलका इंचार्ज शिरोमणि अकाली दल, संगरूर ने दी।
उन्होंने बताया कि रणधीर सिंह काका सारो के 28 वर्षीय बेटे युगवीर करण की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस दुखद खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।
उन्होंने बताया कि रणधीर सिंह काका का परिवार पिछले कुछ समय से कनाडा में रह रहा है। युगवीर करण के निधन से संगरूर इलाके में शोक की लहर है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.