Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

एक जिला एक उत्पाद में बुरहानपुर जिले को मिला स्पेशल मेंशन अवार्ड

8

बुरहानपुर। नया साल बुरहानपुर जिले के लिए नई उपलब्धि लेकर आया है। एक जिला एक उत्पाद योजना में बेहतर काम करने के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल मेंशन अवार्ड से सम्मानित किया है। बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कलेक्टर भव्या मित्तल को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

“नया साल, नई उपलब्धि”

बुरहानपुर जिले को “एक जिला-एक उत्पाद” में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कारों में ‘स्पेशल मेंशन अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकानमाएं।

मध्यप्रदेश के लिये यह उपलब्धि हम सभी को एक नई ऊर्जा से भरने वाली है। प्रदेश… pic.twitter.com/7L8UQII0EU

— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 5, 2024

ज्ञात हो कि एक जिला एक उत्पाद के तहत बुरहानपुर जिले की मुख्य फसल केले को चयनित किया गया है। केले का उतपाद, व्यापार और प्रसंस्करण बढ़ा कर जिला आत्म निर्भर भारत की अवधारणा को साकार कर रहा है।

जिले में केले से चिप्स के अलावा केला पाउडर, राखी, साज सज्जा की वस्तुएं, घरेलू सामान, चटाई, पर्स, टोकरियां, पायदान आदि बनाए जा रहे हैं। जिले की महिलाओं को केले के तने से रेशे निकालने और उनसे सामग्री बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।

विदेशों तक पहुंच रहा केला

जिले में केले के विक्रय को बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशन में स्टाल लगाया गया है। केले की पैकिंग और ग्रेडिंग की यूनिट स्थापित की गई हैं। जिसके माध्यम से प्रतिदिन लगभग 20 से 30 मीट्रिक टन केला दुबई, तुर्की, बहरीन सहित अन्य देशों में निर्यात किया जा रहा है।

इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों में भी जिले से केले की आपूर्ति की जाती है। जिले में केले के प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए 25 रायपेनिंग चेंबर्स एवं विभिन्न बनाना चिप्स यूनिट्स स्थापित की गई हैं।

जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को केले के रेशे से सेनेटरी नेपकिन तैयार करने के प्रशिक्षण के साथ हस्तशिल्प कला भी सिखाई जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.