रायसेन। नव वर्ष के तीसरे दिन भी लगातार घने कोहरे का प्रकोप जारी है धीरे-धीरे और बढ़ता जा रहा है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम हुई है। आवागमन में वाहन चालकों को भी परेशानियां हो रही है। वाहन चालक अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर चला रहे हैं। इस घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से पूरा रायसेन चपेट में है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी कई दिनों तक कोहरा छाया रह सकता है।
वहीं अब ये कायस जताए जा रहे हैं कि घने कोहरे और तेज ठंड से जल्द राहत नहीं मिलेगी । कोहरे की वजह से जहां वाहन चालक परेशान है तो सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वाले लोग भी परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल कोहरा इतना घना हो जाता है कि सामने से आ रही वाहन भी दिखाई नहीं देती है। वहीं कल भी चार्टेट बस कोहरे और तेज रफ्तार की लजह से दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.