इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक फेमस यू ट्यूबर के खिलाफ शादी के नाम का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी यूट्यूबर की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि पूरा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दोस्ती यू ट्यूबर रोबिन अग्रवाल से थी। उसने शादी के नाम का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया जब वह शादी का बोलती तो वह टाल देता था। इसी बीच रोबिन ने किसी और लड़की से सगाई कर ली जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। एमआईजी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर यू ट्यूबर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि रोबिन इंदौर का रहने वाला और उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मिलियन फॉलोवर्स है। वह रील्स बनाने का शौकीन है। इस मामले में पहले भी पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी तब आरोपी ने उसे मना लिया था और शादी करने की बात कही थी। अब जब रोबिन की सगाई किसी और युवती से हुई और पीड़िता को पता चला वैसे ही पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की पुलिस अब आरोपी रोबिन की तलाश में जुटी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.