रतलाम। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग व बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद खंड में दोहरीकरण को ध्यान में रख प्रस्तावित ब्लाक के कारण रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।
14 दिसंबर से 11 जनवरी तक 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, 17 दिसंबर से 14 जनवरी तक ओखा से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 08 जनवरी तक उदयपुर सिटी से चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस, 14 दिसंबर से 11 जनवरी तक कामाख्या से चलने वाली 19616 कामाख्या- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, 14 जनवरी तक 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 16 जनवरी तक गोरखपुर से चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
15 दिसंबर से 12 जनवरी तक 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस वाया कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन चलेगी। 18 दिसंबर से 08 जनवरी तक 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज-कानपुर चलेगी।
16 दिसंबर से 13 जनवरी तक गांधीधाम से चलने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस वाया कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन चलेगी। 20 दिसंबर से 10 जनवरी तक कामाख्या से चलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय- मिर्जापुर- प्रयागराज-कानपुर चलेगी।
16 दिसंबर से 13 जनवरी तक मुंबई सेंट्रल से चलने वाली 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस वाया लखनऊ-मां बेल्हादेवी धाम-वाराणसी-वाराणसी सिटी-सिटी-छपरा चलेगी। 19 दिसंबर से 16 जनवरी तक कटिहार से चलने वाली 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस वाया छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-मां बेल्हादेवी धाम-लखनऊ चलेगी।
16 दिसंबर से 13 जनवरी तक इंदौर से चलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया लखनऊ- सुल्तानपुर- जफराबाद चलेगी। 18 दिसंबर से 15 जनवरी तक पटना से चलने वाली 19322 पटना- इंदौर एक्सप्रेस वाया जफराबाद- सुल्तानपुर- लखनऊ चलेगी। 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक सूरत से चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-वाराणसी सिटी-बलिया चलेगी।
17 दिसंबर से 14 जनवरी तक मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस वाया बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी -बनारस-कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज चलेगी। 14 दिसंबर से 11 जनवरी तक गोरखपुर से चलने वाली 19045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस वाया गोरखपुर-भटनी-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज कानपुर सेंट्रल चलेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.