भोपाल। शिकायत की जांच करने के तीन दिन बाद गुरुवार रात कोतवाली थाना पुलिस ने प्रियंका ज्वेलर्स के संचालक प्रतीक रस्तोगी और उसके भाई अंकित उर्फ राहुल रस्तोगी के खिलाफ अमानत में खयानत करने का केस दर्ज कर लिया है। उन पर एक महिला सहित 64 लोगों से 70 लाख रुपये और सोने के जेवरात सहित एक करोड़ की ठगी करने का आरोप है। पुलिस का अनुमान है कि अभी कुछ और लोग भी शिकायत करने आ सकते हैं।
कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय रूबी पत्नी मोहम्मद जावेद बाल विहार, घोड़ा नक्कास में रहती हैं। उन्होंने पोस्ट आफिस गली सर्राफा चौक स्थित प्रियंका ज्वैलर्स के संचालक अंकित उर्फ राहुल रस्तोगी और प्रतीक रस्तोगी के खिलाफ अमानत में खयानत करने का शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने सोने का पैंडल बनवाने के लिए ज्वैलर्स के पास एक लाख 45 हजार रुपये कीमत का सोना जमा कराया था।पिछले दिनों जब वह अपने जेवरात लेने पहुंची तो दुकान बंद थी। इस दौरान पता चला कि दोनों भाई कई अन्य ग्राहकों से भी सोना और रुपये लेकर गायब हो गए है। पुलिस को अब तक कुल 64 ग्राहकों ने इस प्रकार की शिकायत की है। इन सभी से हड़पे गए सोने की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस तरह से देते थे झांसा
रस्तोगी बंधु जरूरतमंद लोगों का सोना रखकर उसे बड़े व्यापारियों के पास गिरवी पर दे देते थे। लोगों को सोने के बदले कम पैसा देकर बड़े व्यापारियों से ज्यादा रुपये उठा लेते थे। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों भाई जनवरी 2021 से धोखाधड़ी कर रहे थे। उन्होंने हड़पे गए रुपयों का निवेश कहां किया है। इस बात का पता लगाया जा रहा है।
घर में भी लगा है ताला
दोनों भाई एयरपोर्ट रोड स्थित पंचवटी कालोनी में किराए के मकान में साथ रहते थे। उस मकान में भी ताला डला हुआ है। करीब एक साल से वे लोग महंगी कार इस्तेमाल कर रहे थे। अपना प्रभाव जमाने के लिए वह अपने गले में सोने की मोटी चेन और हाथ में सोने की वजनी अंगूठियां पहने रहते थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.