इंदौर। निवेश का प्रलोभन देकर निवेशकों से ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपितों से तीन लाख रुपये, 14 सिमकार्ड, नौ मोबाइल और लाखों रुपयों का हिसाब मिला है। सरगना अभी भी फरार चल रहा है। हरियाणा केरल के फरियादी थाने पहुंच चुके हैं।
डीसीपी जोन-3 पंकज पांडे के मुताबिक, पुलिस ने कैथल (हरियाणा) निवासी अनिल कुमार सेठ की शिकायत पर ग्रो कैपिटल एडवाइजरी फर्म के विरुद्ध केस दर्ज किया था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपितों के ठिकाने पर छापा मार। आरोपित सांवेर रोड स्थित शाकंभरी कालोनी में एक छात्रावास से फर्म संचालित कर रहे थे। पुलिस ने रोहित, हरिओम और अनिल भंडारी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को फ्लैट से तीन लाख कैश, लैपटाप, नौ मोबाइल और 14 सिमकार्ड भी मिले। मास्टरमाइंड राहुल है जो अभी तक फरार है। पुलिस के मुताबिक, मौके से रजिस्टर मिले हैं, जिसमें निवेशकों को दिए जाने वाले लुभावने आफर और उनके सवालों के जवाब लिखे हैं। आरोपित निवेशकों को जाल में फंसाने की ट्रेनिंग ले चुके थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.