इंदौर: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा यह वचन दिया गया है कि प्रदेश के हर नागरिक का 25 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में किया जाएगा। यह व्यवस्था आज जन-जन की जरूरत बन गई है। पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में नागरिकों से जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान जीवन शैली में हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी की चपेट में आ जाता है। ऐसे में उसका इलाज करना गरीब और मध्यवर्ग की परिवार के लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। नागरिकों की इस मुश्किल को कांग्रेस ने समझा है। यही कारण है कि इस विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए वचन पत्र में हर नागरिक का 25 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में किए जाने का प्रावधान किया गया है। यह योजना एक क्रांतिकारी योजना है। इस योजना की हर नागरिक को जरूरत है। प्रदेश के नागरिकों को यह हम अच्छी तरह से मालूम है कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है।
पटेल ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से लोगों के सामने आने वाली चुनौती कम होगी। लोगों को सरकार की उपस्थिति का सहयोग मिल सकेगा। वर्तमान में तो हालत इतनी खराब है कि छोटी सी बीमारी होने पर भी इलाज करवाने में व्यक्ति की आर्थिक रूप से कमर टूट जाती है।
पटेल ने संपूर्ण वृंदावन गार्डन, रॉयल रेजिडेंसी, स्कीम 140, गणेश धाम, आशीष नगर, शिवमंगल नगर, रिवेन्यू नगर, बिजली नगर, शिव शक्ति नगर, वैभव नगर, संचार नगर एवं आलोक नगर में जनसंपर्क किया। इस जनसंपर्क में विशेष रूप से विजय राठौड़, आशीष चौधरी, मनीष मित्तल, राहुल अय्यर, युसूफ खान, प्रशांत पांडे सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.