भोपाल। एमपी नगर जोन-दो स्थित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार रात पेट्रोल भरवाने पहुंचे युवक ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी के सिर पर राड से जानलेवा हमला कर दिया। उसका आनलाइन भुगतान करने को लेकर कर्मचारी से कुछ विवाद हुआ था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
यह है मामला
एमपी नगर थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम बरसेता जिला रीवा निवासी 23 वर्षीय चेतन पुत्र शिव शंकर प्रसाद मिश्रा एमपी नगर जोन-दो स्थित बीपीसीएल के पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। शुक्रवार रात वह अपने साथी सेल्समैन श्रीनिवास पटेल के साथ पंप पर अपने वाले वाहनों में पेट्रोल भर रहा था। रात करीब पौन आठ बजे पंप पर ताहिर अथर नाम का युवक बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचा था। पेट्रोल भरवाने के बाद मुगतान की बारी आई तो सेल्समैन श्रीनिवास ने कहा कि अभी आनलाइन पेमेंट नहीं हो रहा है, स्वेप मशीन में कार्ड से पेमेंट हो जाएगा। इसलिए थोड़ा इंतजार करो और लाइन से हटकर पीछे खड़े हो जाओ। यह बात सुनते ही बाइक सवार ताहिर अथर सेल्समैन श्रीनिवास पटेल पर नाराज हो गया और गाली-गलौज करने लगा।
समझाने के बावजूद नहीं माना
सेल्समैन ने उसे एक बार फिर समझाते हुए पीछे रुककर इंतजार करने को कहा तो भड़क गया। उसने पास ही रखी लोहे की राड से सेल्समैन के सिर और चेहरे पर हमला कर दिया। इससे श्रीनिवास के सिर व नाक में गंभीर चोट आई। साथी कर्मचारियों ने घायल श्रीनिवास पटेल को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित ताहिर अथर के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.