इंदौर। समाप्त हुई ताजा तिमाही (सितंबर) में सोने की मांग में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस तिमाही में सोने की मांग 210 टन पर पहुंच गई है। जो बीते वर्ष इसी अवधि में 192 टन थी। सोने की इस मांग के बढ़ने के पीछे निवेश के लिए पीली धातु के प्रति बढ़ा आकर्षण है। जबकि इस वर्ष इस तिमाही के बाद भारत में प्रमुख त्योहारी बिक्री सीजन आ रहा है।
देश में गहनों की मांग भी जुलाई से सितंबर की इस अवधि में सात प्रतिशत बढ़कर 156 टन पर पहुंच गई है। निवेश के उद्देश्य से बिकने वाले सोने में 20 प्रतिशत का इजाफा होकर कुल मांग 54 टन दर्ज हुई है, जो बीते वर्ष इस अवधि में 45 टन थी। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने दो दिन पहले रिपोर्ट जारी करते हुए इन आंकड़ों को सार्वजनिक किया है। सोने का आयात 20 प्रतिशत बढ़कर 220 टन हो गया है। बीते वर्ष यह 184 टन था, जबकि सोने की रिसाइकलिंग का आंकड़ा भी इस तिमाही में बढ़कर बीते वर्ष के 16 टन के मुकाबले 19 टन हो गया है।
सितंबर तिमाही में सोने के दाम जून तिमाही के मुकाबले करीब एक हजार रुपये प्रति दस ग्राम घटना भी खपत बढ़ने का कारण माना जा रही है। भारत में उपभोक्ता सोना खरीद का खास सीजन अब शुरू हुआ है। गुरुवार को इंदौर में सोना कैडबरी 125 रुपये सुधरकर 62325 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 850 रुपये बढ़कर 73000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में भी सटोरियों की सक्रियता के चलते कामेक्स वायदा भी उछल गया। कॉमेक्स पर सोना दो डॉलर सुधरकर 1988 डॉलर प्रति औंस और चांदी 11 सेंट सुधरकर 23.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।
ज्वेलर्स का मानना है कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए आगे सोने और चांदी की कीमतों मे तेजी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। कॉमेक्स सोना ऊपर में 1988 तथा नीचे में 1981 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.06 व नीचे में 22.88 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 62325 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 62550 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 57300 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 62200 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73000 रुपये, चांदी टंच 73200 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73000 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 72150 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 62500 रुपये तथा सोना रवा 62400 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73300 रुपये तथा चांदी टंच 73200 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 62700 रुपये तथा सोना रवा 62650 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73300 रुपये तथा चांदी टंच 73400 रुपये प्रति किलो बोली गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.