इंदौर। 2023-24 सत्र में प्रवेश लेने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलना है। इसके लिए कालेजों को इनके आवेदन भरकर देना है। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिए है कि जिन स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष के छात्र-छात्राओं के फार्म में गड़बड़ी है और छात्रवृत्ति नहीं मिली है। उनके आवेदनों में सुधारकर भेजे।
छात्रवृत्ति का इंतजार
द्वितीय वर्ष के ज्यादातर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि मिल चुकी है, लेकिन सैकड़ों छात्र-छात्राओं के आवेदन में गड़बड़ी मिली है। यही वजह है कि राशि जमा नहीं हुई है। अधिकांश एसटी-एससी और ओबीसी वाले विद्यार्थी है। अब इनके नामांकन से लेकर बैंक खाते व आधार की सुधार करवाया है। साथ ही विद्यार्थियों को बैंक खातों की केवायसी करवाने पर जोर दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.