Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

छात्रवृत्ति के लिए कालेजों को नामांकन-बैंक अकाउंट करवाना है अपडेट, 31 दिसंबर तक का समय

9

इंदौर। 2023-24 सत्र में प्रवेश लेने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलना है। इसके लिए कालेजों को इनके आवेदन भरकर देना है। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिए है कि जिन स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष के छात्र-छात्राओं के फार्म में गड़बड़ी है और छात्रवृत्ति नहीं मिली है। उनके आवेदनों में सुधारकर भेजे।

अधिकांश आवेदनों में विद्यार्थियों की व्यक्तिगत जानकारियां गलत भरी गई थी। अब नामांकन, बैंक अकाउंट और जन्म तारीख की सही जानकारी बताना है। कालेजों को 31 दिसंबर तक प्रक्रिया पूरी करना है। वहीं विभाग ने पोर्टल पर विद्यार्थियों का डाटा अपडेट करने के बारे में बोला है।
अक्टूबर में कालेजों में प्रवेश को लेकर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब कालेजों में बीए, बीकाम, बीएससी सहित अन्य कोर्स के प्रथम वर्ष की कक्षाएं लगाई जा रही है। प्रवेश प्रक्रिया में देरी की वजह से उच्च शिक्षा विभाग ने 2023-24 सत्र में दाखिला ले चुके विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति फार्म भरकर देना है। मेधावी, गांव की बेटी, संबल और आदिम जाति कल्याण सहित अन्य छात्रवृत्ति का लाभ छात्र-छात्रा ओं को मिलेगा। आवेदन 31 दिसंबर तक भरना है। अधिकारियों के मुताबिक, विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त होने के बाद फरवरी से छात्रवृत्ति आवंटित करने की प्रक्रिया की जाएगी। वे बताते है कि विद्यार्थियों को एक ही छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा।

छात्रवृत्ति का इंतजार

द्वितीय वर्ष के ज्यादातर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि मिल चुकी है, लेकिन सैकड़ों छात्र-छात्राओं के आवेदन में गड़बड़ी मिली है। यही वजह है कि राशि जमा नहीं हुई है। अधिकांश एसटी-एससी और ओबीसी वाले विद्यार्थी है। अब इनके नामांकन से लेकर बैंक खाते व आधार की सुधार करवाया है। साथ ही विद्यार्थियों को बैंक खातों की केवायसी करवाने पर जोर दिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.