इटारसी। पवारखेड़ा स्थित नवोदय विद्यालय के यूडीसी कार्यालय में पदस्थ स्टाफ का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहु प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल स्टाफ के कुछ सदस्य कथित तौर पर बीयर पीते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यहां पदस्थ एक माली और एक यूडीसी क्लर्क के आपसी विवाद में यह वीडियो बनाकर बहु प्रसारित किया गया है। माली ने वीडियो के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की है, हालांकि जिन लोगों पर आरोप लगाया है, उनका कहना है कि वीडियो में कांटछांट की गई है, जैसा शिकायत में कहा गया है, वैसा कुछ भी नहीं है।
यह है मामला
पवारखेड़ा स्थित नवोदय विद्यालय के यूडीसी कार्यालय में पदस्थ अपर डिविजन क्लर्क संदीप मालवीय, एक फर्नीचर ठेकेदार एवं कुछ लोगों का एक वीडियो बहु प्रसारित हुआ है। इस वीडियो में आसपास बैठे लोग बीयर पीते हुए नजर आ रहे हैं। बताया गया है कि यूडीसी कार्यालय के अपर डिवीजन क्लर्क एवं यहां नौ सालों से माली के पद पर कार्यरत सुखदेव बोड़खे के बीच जारी विवाद के कारण यह वीडियो बहु प्रसारित हुए हैं।
बहु प्रसारित वीडियो में क्लर्क हाथ में बीयर की बोतल लिए नजर आ रहे हैं, बार-बार सेवन करने के बाद उसे जमीन पर रख रहे हैं, अन्य लोग भी वीडियो में अपशब्द कहते हुए दिख रहे हैं। इस मामले में माली सुखदेव बोडखे द्वारा नवोदय भोपाल कार्यालय, कलेक्टर, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के साथ ही नवोदय विालय के प्राचार्य को शिकायत की गई है।
नौकरी से निकालने की दी धमकी
बोडखे ने बताया कि वह स्कूल में माली का काम करता है। परिसर में असामाजिक गतिविधियां होने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है, इसके बाद मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। सुखदेव के अनुसार एक रात 11 बजे वह गार्डन में सिंचाई का काम कर रहा था, तभी यूडीसी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क, फर्नीचर ठेकेदार और पीटीई को शराब पीते हुए देख लिया, मना करने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी गई, इसके बाद मुझसे स्वीपर का कार्य करने का कहा गया। इसका वीडियो बोड़खे ने बना लिया।
जिस स्टाफ पर आराेप लगे हैं, उनका कहना है कि वीडियो में छेड़खानी की गई है, ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हम लोग यहां न तो शराब पी रहे थे, न ही नानवेज पार्टी हो रही थी। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर भोपाल कार्यालय से जांच भी हो चुकी है।
बयान लिए थे
मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, मैंने जून माह में यहां ज्वाइन किया। माली द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय की डिप्टी कमिश्नर मृदुला त्रिपाठी को शिकायत की गई थी। माली ने यह भी कहा था कि उस पर संस्था में वीडियो बनाने का संदेह किया जाता है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। वीडियो में भी समय तारीख नहीं है। हमने स्टाफ के साथ अधीक्षिका और एलडीसी श्याम चौधरी के बयान लिए थे। इसका बिंदुवार जवाब दे दिया है, रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी है, हालांकि जांच में ऐसा कुछ भी होने की बात सामने नहीं आई है। -विकेश कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य नवोदय विद्यालय
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.