इंदौर। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने तीन वर्षीय बच्ची के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की कई दिनों से तलाश थी। आरोपित बच्ची को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया था। पूछताछ में बताया बच्ची को बेटी की तरह पालना चाहता था। पत्नी से तलाक के बाद उसके बच्चे भी चले गए थे। बच्ची ने भी कहा कि उसे नुकसान नहीं पहुंचाया है।
बच्ची के कोर्ट में कथन करवाएगी पुलिस
पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग की और महिला अधिकारियों की मदद से पूछताछ की तो उसने भी अर्जुन पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया। हालांकि नाबालिग होने के कारण अपहरण का प्रकरण तो दर्ज हो गया। पुलिस अब बच्ची के कोर्ट के समक्ष भी कथन दर्ज करवाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.