इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में आरोपित को पुलिस हिरासत से छुड़वाने की कोशिश की गई। आरोपित के परिवार वालों ने टीआइ से ही हुज्जत कर ली। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है।
टीआइ नीरज बिरथरे के मुताबिक, घटना सांवेर रोड़ स्थित प्रीमियम पार्क की है। उज्जैन से नीलगंगा थाना टीआइ आरोपित मोहित राजपूत की तलाश में इंदौर आए थे। मोहित पर इसी वर्ष धारा 304 के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने मोहित को हिरासत में लिया तो अमित राजपूत, महेश राजपूत, अनिता राजपूत और शिखा राजपूत विवाद करने लगे। मोहित को पुलिस से छुड़वाकर भगाने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ा और बाणगंगा थाने से बल बुलाया। हंगामे की खबर मिलते ही बल पहुंचा और आरोपित के रिश्तेदारों को भी हिरासत में लिया।
चार पिस्टल सहित तस्कर गिरफ्तार, सिकलीगरों से जुड़े तार
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले तस्कर दानिश गौस मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। आरोपित से चार पिस्टल बरामद हुई है। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, दानिश के तार सिकलीगरों से जुड़े है। क्राइम ब्रांच विधानसभा चुनावों को लेकर अलर्ट है। दानिश के संबंध में सूचना मिली थी कि वह हथियारों की डिलीवरी देने जा रहा है। टीम ने तकनीकी जानकारी के आधार पर पकड़ लिया। वह पूर्व में भी 10 पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ था। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि सिकलीगरों से कम दामों पर कट्टे-पिस्टल खरीद कर 40 हथियार सप्लाई कर चुका है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.