यह था मामला
बैरसिया थाने के एएसआइ हेमंत कुमार सिंह के मुताबिक ग्राम पिपलिया हसनाबाद निवासी 38 वर्षीय मुशरफ खान ने 7 सितंबर को अपने गांव में खुदकुशी कर ली थी। उस समय उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था, बाद में उसके स्वजनों ने पलंग के गद्दे के नीचे से दो सुसाइड नोट पुलिस को सौंपे थे। उसमें करीब 12 लोगों के नाम लिखे थे, जो उसे प्रताडि़त कर रहे थे, इसमें चार नामों पर शुरूआती एफआइआर हुई है,जिनके साक्ष्य पुलिस को मिल गए हैं। इनमें गांव की सरपंच के पति लतीफ खान , उसका बेटा हसीन खान, भाई अनीस खान और एक अन्य गुलसान खा पर एफआइआर की है। यह आरोपित मुशरफ को उनकी शिकायत करने पर परेशान कर रहे थे। मुशर्रफ ने गांव के कुंए की खोदाई को लेकर शिकायत की थी। जिसकी जानकारी आरोपितों को मिल गई थी और वह उसे परेशान करने लगे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.