बिल्डर ने हरियाली का हवाला देकर वसूली थी अतिरिक्त राशि
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि बिल्डर से जब उन्होंने कालोनी में मकान खरीदा, तब बताया गया था कि बिल्डिंग के सामने सिंचाई विभाग की नहर है, जिसके दोनों ओर हरियाली है। हरे-भरे माहौल के बीच घर लेने के लिए उन्होंने बिल्डर को 50 से 80 हजार रुपए अतिरिक्त भी दिए, लेकिन अब बिल्डर कालोनी के सामने की हरियाली को बर्बाद कर रहा है। उसने तीन दिन में नहर के किनारे लगे करीब सौ छोटे-बड़े हरे-भरे पेड़ों को कटवा दिया है।
शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं
उधर, इस मामले में बिल्डर का कहना है कि उसने सिंचाई विभाग से अनुमति ली है, लेकिन जब हमने सिंचाई विभाग से बात की तो उन्होंने किसी भी अनुमति की बात से इंकार कर दिया। शिकायत के बाद भी सिंचाई विभाग की ओर से कोई अधिकारी या कर्मचारी मौका मुआयना करने नहीं आया। इधर, बिल्डर ने जेसीबी से पेड़ों को उखाड़कर सड़क बना दी है। एक-दो दिन में यहां डामर रोड बनाई जानी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.