राऊ/इंदौर। राऊ में श्री उमियाधाम स्कूल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ हुई है। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने छात्रा के साथ बाथरूम में अश्लील हरकतें कीं। मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सक्रिय हुए और शिक्षक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, महू निवासी 14 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर आरोपित रवि रमेशचंद्र कावलिया निवासी राजलक्ष्मी स्टेट कालोनी, राऊ को गिरफ्तार किया है। छात्रा ने पुलिस को बताया घटना 25 सितंबर की है। लंच के बाद छात्रा का पीछा करते हुए आरोपित बाथरूम में चला गया और अश्लील हरकतें की। छात्रा का आरोप है कि रवि ने उसे बदनाम करने की धमकी दी है। उसने डर के कारण स्कूल आना बंद कर दिया। मामला हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया तो मंगलवार को स्कूल पहुंचे और रवि को थाने ले गए। पुलिस ने छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
बिल्डर पर दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में केस
विजय नगर थाने की पुलिस ने बिल्डर नवल गर्ग पर दुष्कर्म, छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपित ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें कीं। टीआइ रवींद्र गुर्जर के मुताबिक एबी रोड की पाश टाउनशिप में रहने वाली 50 वर्षीय महिला ने नवल किशोर गर्ग निवासी विजय नगर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपित से जान-पहचान हुई थी। वह उसे बीसीएम हाइट्स ले गया और शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की 11 वर्षीय बेटी को सफेद दाग है। वह बच्ची को उपचार के बहाने ले गया और उसके साथ भी अश्लील हरकतें कीं।
छेड़छाड़ के आरोपित को पीटते हुए थाने ले गए
चंदन नगर थाने की पुलिस ने राजनगर के संदीप ठाकुर को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ 19 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपित बैंक की किस्त लेने घर आता था। इस दौरान परिचय हो गया। आरोपित शादी का दबाव बना कर सगाई तुड़वाने की जिद पर अड़ गया। स्वजन ने मंगलवार को पकड़कर पिटाई कर दी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.