नई दिल्ली। इंडियन मैन स्क्वॉश टीम ने एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम को हरा दिया है। इंडियन मैन स्क्वॉश टीम ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड जीत लिया।
चीन के हांगझोउ में 19वां एशियन गेम्स का आयोजन हो रहा है। आज एशियन गेम्स के 7वें दिन स्क्वॉश में भारतीय मेंस टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हरा दिया। भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर गोल्ड जीत लिया। भारत के एशियन गेम्स में 10 गोल्ड हो गए हैं।
भारत को शुरुआत में मिली हार
गोल्ड मेडल इवेंट में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले मैच में महेश मंगाओंकर को पाकिस्तान के नासिर इकबाल ने 3-0 से हरा दिया। दूसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी कर पाकिस्तान को हैरान कर दिया। भारत के सौरभ घोषाल ने असीम मुहम्मद को 3-0 से हराया। उसके बाद भारत ने पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया। तीसरे मैच में अभियन सिंह ने नूर जमाना को 3-2 से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने फाइनल मुकाबला 2-1 से जीत लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.