Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

तुवर और उड़द में स्टाक सीमा घटाई, दाल के दाम नरम पड़े

8

इंदौर। केंद्र सरकार ने उड़द व तुवर में स्टाक लिमिट मात्रा घटा दी है। पहले जो स्टाक सीमा 200 टन थी, उसे घटाकर 50 टन कर दिया है। सरकार महंगाई रोकने की कोशिश में है, लेकिन इससे उड़द किसानों को नुकसान की आशंका है।

दरअसल, मंडियों में नए उड़द की आवक शुरू हो गई है। कोटा-बारां लाइन से उड़द आ रही है। आगे रबी बोवनी और क्वालिटी हल्की आने से किसान उड़द की बिकवाली पर जोर देंगे। वहीं स्टाकिस्ट स्टाक करने के लिए खरीद में रुचि कम ले सकते हैं। अगले कुछ दिनों में देश में प्रति दिन 12000-15000 टन उड़द की आवक हो सकती है। ऐसे में यदि 50 टन की स्टाक लिमिट सीमा रहेगी तो व्यापारी किसानों से माल नहीं खरीद सकेगा। आने वाले दिनों में मंडी में इसका बड़ा गहरा प्रभाव पड़ेगा और मंडियों में आवक की कतार लग जाएगी, क्योंकि स्टाक लिमिट के चलते व्यापारी एक निश्चित मात्रा में ही किसान से उड़द खरीदी करने के लिए बाध्य होगा। नाममात्र की स्टाक लिमिट से जहां व्यापार खराब होगा, वहीं किसानों को उड़द बेचने में मुश्किल आएगी। साथ ही उचित भाव भी नहीं मिलेंगे।

व्यापारियों का कहना है कि सरकार को स्टाक लिमिट मात्रा पर पुनर्विचार कर लिमिट बढ़ाई जाना चाहिे, ताकि अन्नदाता को उनके उत्पाद बेचने में सहूलियत हो और उचित दाम भी मिले। किसानों ने पहले ही बारिश के कारण काफी नुकसान झेला है और स्टाक लिमिट उनकी परेशानी में इजाफा ही करेगा। इधर, नए मूंग की आवक बढ़ने और लेवाली बेहद कमजोर होने से भाव में नरमी रही। मूंग में करीब 200 रुपये टूट गए हैं। इधर, तुवर दाल में उपभोक्ता ग्राहकी का अभाव रहने से करीब 200 रुपये की मंदी दर्ज की गई। डॉलर चना (40/42) 16800, (42/44) 16600, (44/46) 16400, (58/60) 15200, (60/62) 15100, (62/64) 15000 रुपये क्विंटल बोला गया।

दलहन के दाम – चना कांटा 6400, विशाल 6200-6250, डंकी 5700-6100, मसूर 6350, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11400-11700, कर्नाटक 11800-12000, निमाड़ी तुवर 9500-11500, मूंग 8800-9000, बारिश का मूंग नया 9400-9700, एवरेज 7500-8300, उड़द बेस्ट 9000-9200, मीडियम 6500-8500, हल्का उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल।

दालों के दाम – चना दाल 8100-8200, मीडियम 8300-8400, बेस्ट 8500-8600, मसूर दाल 7800-7900, बेस्ट 8000-8100, मूंग दाल 10800-10900, बेस्ट 11000-11100, मूंग मोगर 11600-11700, बेस्ट 11800-11900, तुवर दाल 13800-13900, मीडियम 14700-14800, बेस्ट 15300-15400, ए. बेस्ट 16300-16400, ब्रांडेड तुवर दाल 16800, उड़द दाल 10700-10800, बेस्ट 10900-11000, उड़द मोगर 11500-11600, बेस्ट 11700-11800 रुपये।

इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.