सीधी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब चंद ही महीनों का समय बाकि है। इससे पहले बीजेपी ने अपने अभी तक कुल मिलाकर 78 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। बीते दिन एमपी बीजेपी में अपनी 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 7 सांसद और 3 केंद्रीय मंत्री को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए है। तो उधर टिकट कटने से कई नेताओं में रोष है। जो कि अब खुलकर सामने आ रहा है।
एमपी में दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी इस्तीफों का दौर शुरू हो गया। भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी होने के कुछ घंटे बाद ही सीधी से भाजपा के एक और बड़े नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. राजेश मिश्र ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। संगठन महाममंत्री हितानंद शर्मा को पत्र लिखते हुए मिश्र ने लिखा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वयों से अपना त्याग पत्र दे रहा हूं। अभी तक मेरे द्वारा किए गए कार्यों से अगर पार्टी को कोई क्षति हुई हो तो उसके लिए माफ करना।
सीधी से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य राजेश मिश्र ने टिकट बंटवारे में पार्टी द्वारा नजरअंदाज किए जाने के चलते सोमवार को अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, राजेश मिश्र इस बार सीधी विधानसभा सीट से टिकट की आस लगाए बैठे थे, लेकिन पार्टी ने सीधी से उनके बजाय रीति पाठक को टिकट दिया है। राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट से अपना नाम गायब देखकर नाराज राजेश मिश्र ने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है।
राजेश मिश्र ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को X पर अपना इस्तीफा टैग करते हुए लिखा, ”हम जैसे निष्ठावन कार्यकर्ता की भारतीय जनता पार्टी को कोई आवश्कता नहीं है! इसलिए मैं पार्टी में बोझ बनकर नहीं रहना चाहता!”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.