इंदौर। इंदौर में 26 सितंबर से होने वाले दो दिवसीय इंडिया स्मार्ट सिटी कान्क्लेव के लिए अतिथियों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। आयोजन में देश की सौ स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को ही बुलाया गया है। वहीं 27 सितंबर को कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। यहां करीब 550 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
वहीं राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए चार से अधिक आइपीएस अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसमें अन्य जिलों से भी पुलिस बल बुलवाया गया है। कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के चारों ओर पुलिस का पहरा रहेगा। आसपास की बिल्डिंग पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कराई रिहर्सल
कार्यक्रम स्थल पर डाग स्क्वाड की टीम भी पहुंची, जिसने स्थल की एक-एक जगह की जांच की है। साथ ही यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की रिहर्सल भी करवाई गई है। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति भी शामिल हो रही हैं, इस कारण उनकी तय सुरक्षा के अनुरूप व्यवस्थाएं की गई हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.