शिवपुरी। कोलारस पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उससे यह हथियार कुछ ग्रामीणों ने चुनाव में दहशत फैलाने की मंशा से मंगवाए थे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना प्रभारी जितेंद्र मावई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ठाकुर बाबा मंदिर के पास एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ है। उसके पास एक थैला है, जिसमें बड़ी संख्या में अवैध हथियार रखे हुए हैं। पुलिस ने सूचना पर बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वहां एक युवक दिखाई दिया, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।
आरोपित से हथियार बरामद
पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। युवक के पास थैले में एक 32 बोर की पिस्टल और 315 बोर के चार कट्टों के अलावा 32 बोर पिस्टल के दो जिंदा राउंड और 315 बोर के पांच जिंदा राउंड बरामद किए हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपित की पहचान विवेक उर्फ टमटम श्रीवास्तव के रूप में की गई। आरोपित ने बताया कि उससे हथियार चुनाव में दहशत फैलाने की मंशा से मंगवाए गए थे। पुलिस ने फिलहाल आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
हथियार संबंधी जानकारी जुटाई जा रही
थाना प्रभारी जितेंद्र मावई का कहना है कि उससे हथियार किन लोगों ने मंगवाए थे और वह हथियार कहां से लेकर आता है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आगे जो भी जानकारी हासिल होगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपित पर कोलारस थाने में मारपीट, आमर्स एक्ट, बल्वा सहित तमाम धाराओं में आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.