मानपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार ने बताया कि तेलियाडांड स्थित जंगल के नाले में देर रात गश्ती दल को बाघ का शव दिखा था। इसकी जानकारी बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के अधिकारियों को दी। पार्क की टीम में शामिल डाग स्क्वाड ने आसपास का निरीक्षण किया। हालांकि, अभी वन विभाग ने किसी भी तरह की कोई संदिग्ध स्थिति मिलने की जानकारी नहीं दी है।
तीन माह में मारे गए बाघ
16 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरी बीट में ग्राम मढ़उ के पास घायल बाघिन की इलाज के दौरान मौत हो गई। 21 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरी बीट आरएफ 363 में बाघ का एक सप्ताह पुराना शव पाया गया। नौ अगस्त को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर परिक्षेत्र के पथरहटा बीट में बाघिन का कई दिन पुराना शव मिला। 27 अगस्त को मानपुर बफर रेंज के बीट पटेहरा के पीएफ क्रमांक 641 में चार वर्षीय बाघ का शव पाया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.