23वीं राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता का भव्य आयोजन लोक शिक्षण संचनालय के दिशानिर्देश में कोरबा जिले के राजीव गांधी ओडिटोरियम में हुआ। जिसमे पांच संभाग के 33 जिले से 345 खिलाड़ियों ने भाग लिया । उक्त प्रतियोगिता को संपन्न कराने में छत्तीसगढ़ कराते फेडरेशन के रेफरियों ने आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।
छत्तीसगढ़ कराते फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि बिलासपुर संभाग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 स्वर्ण पदक ,13 रजत पदक व 20 कांस्य पदक के साथ ओवर आल चैंपियन का खिताब हासिल कर इतिहास रचा है। दूसरे स्थान में 25 स्वर्ण पदक, 14 रजत व नौ कांस्य पदक हासिल करते हुए दुर्ग संभाग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजन सफल होने पर मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन जयसिंह अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों की प्रसंशा की। कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्य रूप से जिला सहायक क्रीड़ाधिकारी एवं संयोजक केआर टंडन, सहसंयोजक अविनाश बंजारे, संघ के प्रदेश महासचिव खेत्रों महानंद, रेफ़री कमीशन चेयरमैन आदिल खान,तातामी मैनेजर रंजन डे, ज़िले के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा, जिला सचिव प्रेमराज बंजारे,राष्ट्रीय रेफरी शिवा निर्मलकर,काजी हसनूर,विशाल पाटले , दीपक दास , सुमित खूंटे,राजेंद्र निर्मलकर, देवशीष कश्यप,फ़िज़ा बनो,दिव्या कश्यप, अंजलि निषाद, नेहा यादव , कामिल खान,रंजना तिरकी,गगन मानिकपुरी, बेंज़िल एडकिंस,रिया श्रीवास,सागर मानिकपुरी, सुशील, ब्रजेश बाजपेयी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। राज्य स्तरीय कराते समापन में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला कराते संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह एवं पुलिस लाइन थाना प्रभारी तेज प्रताप यादव ने बच्चे को मेडल पहनाकर पुरस्कृत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.