पीथमपुर। पीथमपुर के सेक्टर नंबर एक स्थित एक फार्मा कंपनी में बुधवार सुबह आग लग गई। जिसमें कंपनी के 4 लोग आग की चपेट में आ गए। इसमें एक श्रमिक की मौके पर ही झुलसने से मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों व आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
महू के मध्यभारत से इंदौर रेफर किया
जानकारी के अनुसार पीथमपुर सेक्टर -1 स्थित संयोग फार्मा कंपनी में सुबह करीब 9.30 बजे यह घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि श्रमिक मशीन में कैमिकल डाल रहे थे। तभी अचानक विस्फोट हुआ और आग लग गई। इसमें एक कमलेश तिवारी (35) निवासी ग्राम छिपाबाद हरदा, पूरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिथलेश यादव (23), राजेश यादव (35) और अलका निवासी पीथमपुर घायल हो गए। इसमें मिथलेश व राजेश के अधिक जलने से उन्हें पहले महू के मध्यभारत अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर रेफर किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों करीब 90 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं। वहीं अलका सामान्य घायल हुई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कंपनी के फायर सेफ्टी उपकरण थे बंद
प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि घटना के बाद वहां के लोगों ने कंपनी में लगे फायर सेफ्टी उपकरण का उपयोग करने का प्रयास किया। पर कोई उपकरण काम नहीं कर रहे थे। इसके बाद वहां पर एक नल से छोटा पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में तीन दमकल वाहन पहुंचे। जिन्होंने आग पर पूरी तरह काबू पाया। इस मामले में कंपनी प्रबंधन से भी बात करने का प्रयास किया पर उन्होंने संपर्क नहीं किया।
स्वास्थ्य व सुरक्षा विभाग के डिप्टी चीफ राजेश यादव ने बताया कि संयोग फार्मा कंपनी में एसीटोन नामक केमिकल में आग लगी है। प्राथमिक दृष्टि से आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है। जिसमें एक की मौत हुई है वहीं दो गंभीर घायल है जिनका उपचार इंदौर में जारी है। घटना के बाद कंपनी के फायर सेफ्टी उपकरण चालू थे उन्हीं से वहां के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.