Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

पाम तेल के बढ़ते स्टाक से सोया तेल पर दबाव, भाव में गिरावट

7

इंदौर। मलेशिया का पाम तेल का स्टाक 10 फीसद बढ़कर 19 लाख टन होने की उम्मीद है। पाम तेल के उत्पादन में 7.5 फीसद की बढ़ोतरी और निर्यात में 1.5 फीसद की गिरावट का अनुमान है। व्यापारियों का कहना है कि पाम तेल का स्टाक बाजार की उम्मीद से बढ़ता है, तो केएलसी पर दबाव आगे भी बना रहेगा। सोमवार को केएलसी हल्की बढ़त के साथ खुला, लेकिन ऊपरी स्तर पर दबाव देखा गया है और सप्ताह के पहले ही दिन केएलसी 116 अंक माइनस और प्रोजेक्शन 40 अंक माइनस पर कारोबार करता देखा गया।

व्यापारियों का कहना है कि एमपीओबी रिपोर्ट आज देर रात जारी होने वाली है। इसके बाद बाजार की कई दिशा तय होगी। इधर, केएलसी और प्रोजेक्शन में गिरावट के कारण हाजिर बाजार में भी सोयाबीन तेल के दामों में नरमी जारी रही है। सोया तेल इंदौर घटकर 880-885, पाम तेल इंदौर 895 रुपये प्रति दस किलो बोला गया।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1740-1760, मुंबई मूंगफली तेल 1730, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 880-885, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 835-840, इंदौर पाम 895, मुंबई सोया रिफाइंड 900, मुंबई पाम तेल 835, राजकोट तेलिया 2800, गुजरात लूज 1750, कपास्या तेल इंदौर 810 रुपये प्रति दस किलो के भाव रहे।

प्लांटों में सोयाबीन के दाम – लक्ष्मी 4900, एमएस साल्वेक्स 5050, प्रकाश 5020, धानुका 5060, रामा 4900, अंबिका कालापीपल 4975, सांवरियां 5050, धीरेंद्र सोया 5080, सूर्या 5050, खंडवा आयल 5000, एमएस पचोर 5050, बैतूल 5100, बंसल 5000, प्रेस्ट्रीज 5050, रुचि 4975, अंबिका जावरा 5050, अवी एग्रो 5050 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1900, देवास 1900, उज्जैन 1900, खंडवा 1875, बुरहानपुर 1875, अकोला 2800 रुपये।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.