Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

एशिया कप 2023: बारिश फिर बनी India-Pakistan मैच की दुश्मन सोमवार को 24.1 ओवर से आगे खेलेगा भारत

8

कोलंबो। एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया। अब मैच रिजर्व डे यानी सोमवार को दोपहर 3 बजे से खेला जाएग। मुकाबला वहीं से शुरू होगा जहां रविवार को रोका गया। भारतीय टीम खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना चुकी थी। अब यही से आगे मैच खेला जाएगा।

अर्धशतक जमाकर आउट हुए रोहित और शुभमन

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (8) और केएल राहुल (17) रन पर नाबाद हैं। शुभमन गिल 58 रन पर आउट हुए। उन्हें शाहीन अफरीदी ने शादाब खान के हाथों कैच कराया। इससे पहले, रोहित शर्मा (56 रन) पर शादाब खान की गेंद पर फहीम अशरफ को कैच दे बैठे।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच एशिया कब का पहला मुकाबला कैंडी में बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं है, जबकि टीम इंडिया में श्रेयर अय्यर के स्थान पर केएल राहुल को शामिल किया गया है।

Colombo weather Report

इससे पहले जारी विदेर रिपोर्ट में कोलंबो में बारिश की 90% से अधिक संभावना व्यक्त की गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। आकाश साफ होने का कोई संकेत नहीं है। आर्द्रता लगभग 81% तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

R Premadasa Stadium Pitch Report

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच ऐतिहासिक रूप से स्पिनरों को मदद करती रही है, लेकिन इसकी तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों को भी कुछ मदद मिलती है। इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना अपेक्षाकृत कठिन है, लेकिन मौसम को देखते हुए संभावना है कि टॉस जीतने वाला पहले गेंदबाजी चुनेगा, क्योंकि अगर बारिश मैच को प्रभावित करती है तो डीआरएस फैक्टर बड़ी भूमिका निभाएगा।

IND vs PAK, Playing XIs

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.