भोपाल। मध्यप्रदेश में अब चुनाव के पहले यात्राओं के जरिये जनता तक पहुंचने की सियासत चल रही है जहां बीजेपी ने पांच अंचलो से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर जनता तक पहुंचना शुरू कर दिया है तो कांग्रेस ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की काट के रूप में जन आक्रोश यात्रा निकालने का प्लान तैयार कर लिया है।
सीएम ने जन आक्रोश यात्रा पर साधा निशाना
कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को जनता का प्यार, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है,जिन्हें प्यार मिलेगा, वे जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे और जिन्हें आक्रोश मिल रहा है, वे जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आक्रोश इसलिए है कि कांग्रेस ने 900 वचन पूरे नहीं किए,मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था, जन-धन वे खा गए, प्रधानमंत्री की जल-जीवन स्कीम शुरू नहीं की, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में नाम नहीं भेजे, दो लाख पीएम आवास वापस लौटा दिए, संबल योजना बंद कर दी, बहनों को छला, बेटियों की शादी करा दी, लेकिन राशि नहीं दी, भांजे-भांजियों के लैपटॉप छीन लिए,साइकिल देना बंद कर दी, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा करवाना बंद कर दी थी, इसीलिए आक्रोश है।
वीडी शर्मा ने जन आक्रोश यात्रा पर बोला हमला
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता से किये वादे पुरे नहीं करने के लिए माफी मांगने की यात्रा निकालनी चाहिए, जो झूठ बोला था, उसको जनता को बताएं, माफी मांगें कि 15 महीने की सरकार में हम कुछ नहीं कर पाए,मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह का चेहरा देखना जनता को पसंद नहीं,बंटाधार खुद कहते हैं कि मैं आता हूं तो जनता वोट काट देती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.