सागर । सागर-बंडा मार्ग पर भाजपा के प्रचार वाहन से यात्री बस की टकर हो गई। हादसे के बाद बस पलट गई, इससे बस में सवार 13 यात्रियों को चोटें आईं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह खुशबू ट्रेवल्स की बस विनायक से बंडा होते हुए सागर आ रही थी। इसी दौरान साईं की रसोई होटल के पास यह बस भाजपा के प्रचार वाहन से टकरा गई और अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बस में करीब तीन दर्जन यात्री सवार थे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल रवाना किया, जहां बीएमसी और कुछ को जिला अस्पताल के वार्डों में भर्ती कराया है। घायलों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। कुछ यात्रियों को जिला अस्पताल में भी भर्ती कराया है।
ये लोग घायलों में शामिल
घायलों में 8 महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं, इनमें धन्नो बाई पति नन्नू चौधरी (60) निवासी जैसीनगर, शशि पति ब्रह्मा प्रजापति (45) निवासी हिन्नौद थाना जैसीनगर, वंदना पति मुलु पटेल बंडा, सहोद्रा पति दामोदर अहिरवार, चांदनी पिता दामोदर (12) निवासी रोड़ा, रजनी पति भागीरथी आदिवासी (35) गढ़ाकोटा, सुशीला पति होती लाल रैकवार (30) जैसीनगर, कमलेश पिता गन्नू पटेल (52) बंडा, मदन पिता घासीराम पटेल (31) निवासी कुमेरिया, भागीरथ पिता हरिसिंह सौर (36), गढ़ाकोटा, अयोध्या पति विमल लोधी (31) निवासी पड़री, आकाश पिता विमल लोधी पड़रई शामिल हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.