Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

बालाघाट पहुंची वनाधिकार यात्रा, कांग्रेस नेता अनुभा मुंजारे ने कहा- एक जिले में दो-दो मंत्रियों की क्या जरूरत?

8

बालाघाट।  वनवासियों को वन अधिकार व अधिनियमों के तहत लाभ दिलाने के मकसद से कांग्रेस ने तीन संभागों जबलपुर, रीवा व शहडोल में वनाधिकार यात्रा निकाली है। पांच सितंबर को छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा शुरू की गई यह यात्रा गुरुवार को बालाघाट पहुंची। कांग्रेस जिला कार्यालय में कांग्रेस नेता व पदाधिकारियों ने वनाधिकार यात्रा की जानकारी दी। इसके बाद कालीपुतली चौक में जनसभा का आयोजन किया गया।

मंत्री गौरीशंकर बिसेन पर लगाए आरोप

समाजवादी पार्टी से कांग्रेस में आईं पूर्व नपाध्यक्ष अनुभा मुंजारे ने कहा कि जबलपुर संभाग में एक जिले (बालाघाट) से भाजपा को दो-दो विधायकों को मंत्री बनाने की क्या जरूरत पड़ गई। इससे ये पता चलता है कि भाजपा कांग्रेस से कितनी डरी हुई है। अनुभा ने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि 2013 के चुनाव में मैंने 70 हजार से ज्यादा मत प्राप्त किए थे। मैं समाजवादी पार्टी से 312 मतों से जीत गई थी, लेकिन गौरीशंकर बिसेन फर्जी मतगणना कराकर, हेराफेरी करके विधायक बन गए। दोपहर में मेरी जीत की घोषणा होती है। कुछ देर बाद मेरा परिणाम रोक दिया गया। रात को मुझे ढाई हजार वोट से पराजित घोषित कर दिया गया।

भाजपा वनाधिकारों को तोड़-मरोड़ रही

सेवानिवृत्त सीसीएफ और वन व पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एसपीएस तिवारी ने बताया कि कांग्रेस की वनाधिकार यात्रा तीन संभागों के 15 जिलों से होकर गुजरेगी। इसमें जबलपुर, रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर, सीधी आदि जिले हैं। गुरुवार को ये यात्रा बालाघाट मुख्यालय से बैहर की ओर बढ़ी, जो शुक्रवार को मंडला पहुंचेगी।

तिवारी ने बताया कि यह यात्रा वनवासियों के अधिकारों की लड़ाई है। भाजपा वन अधिकारों व अधिनियमों को तोड़-मरोड़ रही है। ग्रामीणों, वन समितियों को अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। कांग्रेस की सरकार बनने पर ये सभी अधिकार कांग्रेस दिलाएगी। इस मौके पर पूर्व विधायक मधु भगत, कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजा सोनी, नगर अध्यक्ष श्याम पंजवानी, वृक्ष मित्र रविंद्र सिंह कुशवाह, यात्रा संयोजक अधि. आसिफ इकबाल खान सहित अन्य मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.