कटनी। जिले में अवैध शराब के संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण की रोकथाम के लिए निरंतर विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में आबकारी वृत्त बहोरीबन्द के ग्राम करहैया, मतवारी, ढुढरी, रेैपुरा, धरमपुरा एवं ग्राम कैमोरी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पीएन कोरचे के नेतृत्व में शराब का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
दबिश के दौरान आबकारी की टीम ए द्वारा 460 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 27 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। लाहन तथा शराब की अनुमानित राशि लगभग 50 हजार 56 रुपये जब्त की है। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लेकर नष्ट किया गया। अभियान के दौरान 4 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए। अभियान के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल, महेन्द्र कुमार शुक्ला, केशव प्रसाद उइके आबकारी आरक्षक धरमू काछी एवं शिवमूरत नामदेव सम्मिलित रहे।
ढाबा संचालक से जबरन वसूली पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
माधवनगर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर ग्राम पिपरौध स्थित एक ढाबे में रंगदारी वसूलने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्राम पिपरौध स्थित हाइवे हाई डाइट ढाबा में करन बिहारी, बेटू उर्फ हर्ष यादव, गुरेन्द सिंह जाट नामक युवकों ने संचालक खैबर लाइन माधवनगर निवासी राकेश बली रमानी से अवैध रूप से पैसों की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.